मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री ने दिये वक्फ सम्पत्तियों का सर्वे कराने के निर्देश

लखनऊ : विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रज़ा ने वक्फ सम्पत्तियों का सर्वे किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों पर अल्पसंख्यक तबके के गरीबजनों का हक़ है। प्रदेश सरकार का कर्तव्य उनके हक की रक्षा करना है तथा इसका लाभ उन्हें पहुंचाना है।
प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मनोज सिंह ने बैठक में आये समस्त जनपदों के अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें आमजन हेतु क्रियाशील किया जाये। उन्होेेंने मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्लान के तहत संचालित योजनाओं की प्र्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। शादी-विवाह योजना, छात्रवृत्ति वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही मदरसा पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं को सही कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजना है। प्रदेश के समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सम्बन्धित जिले के विधायकों से मिलकर वहां की आवश्यकतानुसार प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आने वाली योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि इसे जुलाई में होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जा सके। साथ ही प्रदेश में लगभग 21 काॅमन सर्विस सेन्टर का निर्माण कराया जाना है, इसका प्रस्ताव भी शासन को तत्काल उपलब्ध कराया जाये। जो कार्यदायी संस्थाएं कार्य में शिथिलता बरत रहीं हैं उनके स्थान पर किसी अन्य कार्यदायी संस्था को नामित किये जाने पर विचार किया जाये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री बलदेव औलख, संयुक्त निदेशक तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।