केंद्र बोला-कोरोना थामने को नाइट कर्फ्यू लगाए राज्य सरकार

केंद्र बोला-कोरोना थामने को नाइट कर्फ्यू लगाए राज्य सरकार

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के नाम नोटिस जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए कहा गया है जहां पिछले 2 हफ्तों के भीतर कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक स्थान पर ज्यादा लोगों के इकटठा होने पर भी रोक लगाने के निर्देश राज्य सरकारों को दिये गये है।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए ऐसे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों जहां पिछले 2 हफ्तों के भीतर कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आए हैं, को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के मामले में चयनित किए गए इलाकों में पहले की तरह नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू कर दी जाए। इसके अलावा एक स्थान पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाते हुए शादी समारोह अथवा अंतिम संस्कार जैसे समारोह में कम से कम लोगों को आने की अनुमति दी जाए। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा केस भोपाल में 7 आए हैं। इंदौर में 6 और रायसेन में 2 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 13 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 156 हो गई है। इससे पहले प्रदेश में 7 अगस्त को 156 एक्टिव मरीज थे। यानी 126 दिन बाद फिर एक्टिव मरीजों की संख्या 156 पहुंच गई है।



epmty
epmty
Top