CDO ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों का गहन निरीक्षण कर दिये निर्देश

CDO ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों का गहन निरीक्षण कर दिये निर्देश

हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने ग्राम पंचायत भैना सदरपुर एवं आलमनगर में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों, अस्थायी गौ आश्रय स्थल, पंचायत भवन, तालाब आदि का गहन निरीक्षण किया और मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ कार्य तेजी से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी प्र्रेरणा सिंह ने ग्राम पंचायत भैना सदरपुर एवं आलमनगर में कम्पोस्ट पिट, सोख पिट आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। कम्पोस्ट पिट की ऊंचाई, लम्बाई और चौड़ाई की पैमाईश सीडीओ ने अपने सामने कराई। ऐसे ही सोख पिट की गहराई और व्यास की पैमाईश अपने सामने कराई। सोख पिट की जाली के साइज को लेकर उन्होंने जेई व मौजूद अन्य अधिकारियों से सवाल जवाब किये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यहां की जमीन रेतीली है, इसलियं सोखपिट की दो इंच से अधिक की जाली न रखें। मुख्य विकास अधिकारी ने प्लास्टिक बैंक, आरआरसी सेंटर, कचरा ढोने के लिए खरीदे गए वाहन को भी देखा। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवालय और तालाब को भी देखा। उनकी कोशिश है कि ग्राम पंचायतों को खुशहाल, स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की जो कोशिश की जा रही है उस पर सही दिशा में ग्राम पंचायतें आगे बढ़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं को तलाशने और विकसित करने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक को प्रेरित किया।

epmty
epmty
Top