कार्डधारक कर ले थैला तैयार- राशन की दुकान से लेकर आए फ्री गेहूं चावल

कार्डधारक कर ले थैला तैयार- राशन की दुकान से लेकर आए फ्री गेहूं चावल

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों एवं बीपीएल श्रेणी के लोगों को मुफ्त में दिए जाने वाले गेहूं और चावल की बांटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को यह गेहूं और चावल आज से मुफ्त देना शुरू कर दिया गया है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गेहूं और चावल देने का काम आज से शुरू कर दिया गया है। 5 नवंबर से शुरू हुआ मुफ्त गेहूं और चावल का वितरण 20 नवंबर तक किया जाएगा।

इस दौरान सरकारी दुकान पर ही पात्र गृहस्थी के 6 या उससे अधिक सदस्य वाले परिवारों के लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से कोटेदारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई एक चुनावी सभा के दौरान अगले 5 सालों तक मुफ्त गेहूं और चावल निरंतर बांटने का ऐलान किया था।

epmty
epmty
Top