पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के मकान पर चला बुलडोजर

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के मकान पर चला बुलडोजर

जयपुुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले के मास्टरमाइंड एवं मुख्य आरोपी के कोचिंग सेंटर पर जेडीए एनफोर्समेंट टीम द्वारा बुलडोजर चला दिया गया है। सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर कराई गई इस बड़ी कार्यवाही से पेपर लीक मामले में फंसे अन्य आरोपियों के भीतर अब दहशत पसर गई है।

सोमवार को जेडीए एनफोर्समेंट की टीम सवेरे के समय जयपुर के जोन-5 एरिया की गुर्जर की घड़ी गोपालपुरा बाईपास मुख्य मार्ग पर पहुंची, जहां शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों की ओर से चलाए जा रहे अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया गया। नोटिस ओं का जवाब निश्चित समय के भीतर नहीं दिए जाने के बाद की गई इस बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत एक पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा मशीन, तीन ड्रिल, डोकटर और मजदूरों की सहायता से बिल्डिंग को गिराने की कार्यवाही की गई है। गहलोत सरकार की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फंसे अन्य आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top