संगम पहुंचे योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम ने घाट पर लगाई झाड़ू और..

संगम पहुंचे योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम ने घाट पर लगाई झाड़ू और..

प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ- 2025 का समापन होने के बाद प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्य सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर झाड़ू लगाई और गंगा से कूड़ा कचरा निकाला।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचे और 45 दिनों तक चले महाकुंभ 2025 के समापन के बाद अरैल घाट पर झाड़ू लगाई तथा सभी ने गंगा के भीतर से कूड़ा कचरा बाहर निकाला।

इस दौरान सीएम और दोनों डिप्टी सीएम द्वारा गंगा मैया की पूजा अर्चना भी की गई। अब दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा पंडाल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों एवं सफाई कर्मियों के साथ नाविकों को भी सम्मानित करेंगे।

महाकुंभ- 2025 का समापन होने के बाद भी आज मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद है। संगम स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकियां लग रहे हैं। मेले में अभी तक दुकान भी पहले की तरह लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top