भाजपा-शिअद अब भी मिले हुए हैं : आप

भाजपा-शिअद अब भी मिले हुए हैं : आप

चंडीगढ़। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं के हाल में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में जाने को 'साज़िश' करार देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की नेता और विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर ने आज आरोप लगाया कि भाजपा और शिअद अब भी मिले हुए हैं।

पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि शिअद और भाजपा का गठबंधन बरकरार ही नहीं बल्कि और खतरनाक व अपवित्र रूप ले चुका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय मामले समेत कई कमजोरियों के शिकार बादल परिवार और पार्टी का कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हाथ में है, जिस कारण बादल परिवार भाजपा की कठपुतली बना हुआ है।

प्रो. कौर ने कहा कि शिअद मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भाजपा व श्री मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। इसके अलावा कृषि कानूनों पर शिअद ने अपना रुख भी बहुत बाद में जनदबाव में बदला।

वार्ता

epmty
epmty
Top