बोर्ड बैठक की रिकॉर्डिंग कर रहे सभासद को बीजेपी अध्यक्ष ने धुना

अंबेडकर नगर। बोर्ड बैठक की रिकॉर्डिंग कर रहे सभासद की यह हरकत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को इस कदर नागंवार लगी कि अध्यक्ष ने मना करने के बावजूद रिकॉर्डिंग कर रहे सभासद के साथ गाली गलौज करते हुए इसकी लात घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। बोर्ड बैठक में मौजूद अन्य सभासदों व पालिका स्टाफ ने किसी तरह पालिका अध्यक्ष को काबू में कर मामला शांत कराया।
दरअसल बृहस्पतिवार को किछोछा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन ओमकार गुप्ता जिस समय बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे तो सभासद विनोद कुमार अपने मोबाइल में इस बोर्ड बैठक की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि किछोछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने सभासद को बोर्ड बैठक की रिकॉर्डिंग करने से मना किया, लेकिन जब सभासद ने रिकॉर्डिंग करना जारी रखा तो आरोप है कि चेयरमैन ने सभासद के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जिसके चलते दोनों के बीच कहा सुनी का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान गुस्से में आए चेयरमैन ने सभासद को पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। हालात ऐसे बने कि चेयरमैन के समर्थकों ने बाद में मोर्चा संभालते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे सभासद को जमीन पर गिराकर उसकी बेरहमी के साथ बुरी तरह से लात घूसों से पिटाई की। तकरीबन 5 मिनट तक सभासद के साथ मारपीट किए जाने के दौरान सभासद के कपड़े भी फट गए। मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कराने की कोशिश की, मगर चेयरमैन सभासद की लगातार पिटाई करते रहे। अब इस मामले में पिटाई का शिकार हुए सभासद ने थाने में तहरीर देकर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है। थाना अध्यक्ष बसखारी जयप्रकाश ने बताया है कि उन्हें अध्यक्ष के खिलाफ सभासद से मारपीट किए जाने की तहरीर मिली है। वीडियो की जांच करके इस संबंध में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।