BJP विधायक ने मांगा राजेश पायलट के लिए भारत रत्न- लिखी PM को चिट्ठी

BJP विधायक ने मांगा राजेश पायलट के लिए भारत रत्न- लिखी PM को चिट्ठी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेज कर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने राजेश पायलट को भारत रत्न दिए जाने की डिमांड उठाते हुए उनके स्क्वाड्रन लीडर के पद से लेकर गृहमंत्री तक के सफर के कामकाज गिनवाए हैं।

रविवार को जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव एवं हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामी नाथन को भारत रत्न दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री से गुर्जर नेता राजेश पायलट को भी भारत रत्न दिए जाने की डिमांड उठाई है। इसके लिए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखकर भेजी है।

पीएम को लिखी चिट्ठी में विधायक नंदकिशोर ने बताया है की राजेश पायलट तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर बने और अदम्य शौर्य तथा वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित करने में उन्होंने स्मरणीय योगदान दिया है।

पीएम को लिखी चिट्ठी में बताया गया है कि वर्ष 1971 की लड़ाई में सेना द्वारा राजेश पायलट को सैन्य सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, पूर्वी स्टार और संग्राम पदक से नवाजा जा चुका है।

इसके बाद जब राजेश पायलट ने राजनीति में अपना कदम रखा तो उन्होंने भारत सरकार में गृहमंत्री रहते हुए पूर्वोत्तर भारत एवं जम्मू कश्मीर समेत पंजाब के भीतर शांति स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दौरान राजेश पायलट पर प्राण घातक हमले भी हुए और एक संदिग्ध दुर्घटना में आखिरकार राजेश पायलट का निधन हो गया। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजेश पायलट की संदिग्ध दुर्घटना में मौत की घटना की कभी जांच पड़ताल तक नहीं की।

epmty
epmty
Top