पीएम द्वारा लाए चीतों के लिए हिरण भेजने पर भाजपा नेता हुए आग बबूला

पीएम द्वारा लाए चीतों के लिए हिरण भेजने पर भाजपा नेता हुए आग बबूला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा नामीबिया से मंगाकर कूनो पार्क में छोड़े गए 8 चीतों के शिकार के लिए हिरण भेजें जाने पर भाजपा नेता ने आपत्ति जताई है। जिससे अब हंगामा खड़ा हो गया है दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नामीबिया से 8 चीते मंगाकर भारी तामझाम के बीच मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए हैं। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई ने पार्क में छोड़े गए चीतों के शिकार के लिए हिरण भेजे जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मामले की जांच की मांग उठाई है।

पिछले दिनों ही कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट करके कहा है कि चीजों के भोजन के लिए चीतल एवं हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं जो अति निंदनीय हैं। उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके हिरणोेेेेेें की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा हुआ है तो तुरंत इसके ऊपर रोक लगाई जाए।

epmty
epmty
Top