जनकल्याण के लिए भाजपा के पास पैसे की नहीं कोई कमी : शिवराज

जनकल्याण के लिए भाजपा के पास पैसे की नहीं कोई कमी : शिवराज

गंजबासौदा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वे (कमलनाथ) जब कुर्सी पर थे तो हमेशा बजट की कमी का हवाला देते रहते थे, जबकि जनकल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।

चौहान ने यहां जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले घबरा रहे हैं। आज दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर वित्त विभाग के अधिकारियों को धमकी दी। वे पूछ रहे हैं कि पैसा कहाँ से आ रहा है। इसी क्रम में चौहान ने वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब कमलनाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो हमेशा बजट की कमी का ही हवाला देते रहते थे। कांग्रेस वाले यूं ही रोते रहें, जबकि मामा (वे स्वयं) का कहना है कि पैसों की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ कर इस प्रकार बजट की कमी की बात करते रहना बहुत आसान है, तो ऐसे में मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर ही जाना चाहिए। जनता को सुविधा नहीं देते थे, इसलिए तो कुर्सी से उतर गए।

epmty
epmty
Top