पूर्ति विभाग में बड़ा फेरबदल- दर्जनभर अधिकारी इधर से उधर

पूर्ति विभाग में बड़ा फेरबदल- दर्जनभर अधिकारी इधर से उधर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जिला पूर्ति विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए दर्जनभर से अधिक जिला पूर्ति और प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है जिसके चलते पिछले तकरीबन 1 साल से अपने स्थान पर जमे बैठे अफसरों को शासन की ओर से इधर-उधर किया गया है। मेरठ से स्थानांतरित कर राघवेंद्र कुमार सिंह को जनपद मुजफ्फरनगर में प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी बनाकर भेजा गया है।

खाद्य तथा रसद विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 13 जिला पूर्ति और प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले करते हुए स्थानांतरित किए गए अफसरों की सूची जारी कर दी गई है।

शासन की ओर से किए गए तबादले के अंतर्गत फतेहपुर के जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को अब लखीमपुर खीरी का जिला पूर्ति अधिकारी बनाया गया है। लखीमपुर खीरी के जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह अब बिजनौर भेजे गए हैं। मुख्यालय पर तैनात जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला को हमीरपुर का जिला पूर्ति अधिकारी बना कर भेजा गया है। सुल्तानपुर में तैनात जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह फतेहपुर भेजे गए हैं।


मुख्यालय पर तैनात जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सिंह को अब अमेठी का नया जिला पूर्ति अधिकारी बनाया गया है। देवरिया में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर तैनात विनय कुमार सिंह अब मेरठ में नियुक्त किए गए हैं। फर्रुखाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य को सुल्तानपुर का जिला पूर्ति अधिकारी बनाकर भेजा गया है। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव गोंडा से हटाकर फर्रुखाबाद में तैनात किए गए हैं बिजनौर के जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव को हाथरस भेजा गया है।

मेरठ के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह अब मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी बनाए गए हैं। बलिया के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे को गोंडा, एटा के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र को देवरिया तथा हमीरपुर के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव अब बलिया में जिला पूर्ति अधिकारी नियुक्त किया गया है।

epmty
epmty
Top