योगी सरकार का बड़ा फैसला- गाय के साथ किया ऐसा तो होगा मुकदमा दर्ज

योगी सरकार का बड़ा फैसला- गाय के साथ किया ऐसा तो होगा मुकदमा दर्ज

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आवारा पशुओं की समस्या को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। गाय के दूध देना बंद कर देने पर उसे बेसहारा सड़क पर छोड़कर अपने घर चले आने वालों के खिलाफ अब सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाय छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पार्ट-2 सरकार की ओर से आवारा पशुओं को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए गाय के दूध देना बंद कर देने के बाद उसे बेसहारा छोड़ देने वालों के खिलाफ अब सरकार की और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी इस बाबत शासनादेश जारी नहीं हुआ है मगर सड़क पर गाय छोड़कर अपने घर चले आने वाले लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल सोमवार को गाय को लेकर विधानसभा के भीतर काफी देर तक बहस का दौर चला था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाय के दूध को लेकर सवाल उठाए थे और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा था कि क्या 4 रूपये अधिक देकर गाय का दूध नहीं लिया जा सकता है। क्योंकि भैंस के दूध में फैट होता है और गाय का दूध ज्यादा फायदेमंद होता है।

इसके बाद विधानसभा में समाजवादी पार्टी के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो लोग उन्हें सड़क पर आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं। उसके बाद गाय की मौत हो जाती है। सरकार से पूछा कि आवारा पशुओं और इनकी वजह से मारे गए लोगों को मुआवजे देने के लिए सरकार की क्या योजना है?

epmty
epmty
Top