सरकार का बड़ा फैसला सरकारी नौकरियों में अब महिलाओं को 35% आरक्षण

सरकार का बड़ा फैसला सरकारी नौकरियों में अब महिलाओं को 35% आरक्षण

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से चले गए एक बड़े दांव के अंतर्गत उन्होंने राज्य के भीतर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण दिए जाने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि महिलाओं को अब राज्य में 35फीसदी आरक्षणसरकारी नौकरियों में दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिर पर आकर खड़े हुए विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चलते हुए विपक्ष को चारों खाने चित्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण में वृद्धि किए जाने की घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में अब महिलाओं को 35फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला दिवस पर राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35फीसदी आरक्षण का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य में अभी तक महिलाओं को 33फीसदी आरक्षण की सुविधा दी जा रही थी, जिसमें आज महिला दिवस के मौके पर दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

epmty
epmty
Top