बड़ा दावा- डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ थे सीबीआई अफसर

बड़ा दावा- डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ थे सीबीआई अफसर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा की गई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आए हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह दावा करते हुए सभी को चौंका दिया है कि सीबीआई के अफसर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। लेकिन डिप्टी सीएम की अरेस्टिंग राजनीतिक दबाव के चलते की गई है।

राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा की गई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी भूचाल आ गया है। डिप्टी सीएम की अरेस्टिंग के बाद जहां आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं भाजपा भी आम आदमी पार्टी के ऊपर पलटवार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर सभी को चौंका दिया है कि डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ ज्यादातर सीबीआई अफसर थे लेकिन ऊपर से आ रहे राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी करने को मजबूर होना पड़ा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अफसर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वह सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत भी हाथ नहीं लगा है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनैतिक दबाव उनके ऊपर इतना था कि उन्हें अपने राजनैतिक आकाओं की बात मानने को मजबूर होना पड़ा है।

epmty
epmty
Top