अग्निपथ भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव- ऐसे युवा भी कर सकेंगे आवेदन

अग्निपथ भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव- ऐसे युवा भी कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ भर्ती योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास आउट युवाओं को भी आवेदन करने का मौका दिया गया है।

बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के नियमों में अब एक और बड़ा बदलाव किया है।

सरकार की ओर से किए गए नियमों में बदलाव के मुताबिक अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक परीक्षा को पास कर चुके युवक भी अपने आवेदन कर सकेंगे। सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बढ़ाते हुए प्री स्किल्ड युवाओं को भी अग्निपथ योजना में भर्ती होने का मौका दिया है।

आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास कर चुके युवक टेक्निकल ब्रांच में आवेदन कर सकेंगे। इससे प्री स्किल युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। इतना ही नहीं इससे ट्रेनिंग टाइम भी कम होगा। इस बड़े बदलाव के बाद अब और अधिक युवा उम्मीदवारों की लाइन में शामिल हो सकेंगे।

epmty
epmty
Top