महिला की आंख निकालने के मामले में बड़ा एक्शन- CMO को किया सस्पेंड

महिला की आंख निकालने के मामले में बड़ा एक्शन- CMO को किया सस्पेंड

बदायूं। पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से दोनों आंखें निकाले जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बदायूं के सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने बदायूं में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से दोनों आंखें निकाले जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने स्वास्थ्य विभाग के ऊपर बड़ी कार्यवाही करते हुए बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप वाषर्णेय को सस्पेंड करते हुए उन्हें महानिदेशक कार्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। शुक्रवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक द्वारा सीएमओ के खिलाफ की गई सस्पेंशन की कार्यवाही के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि बदायूं में पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों द्वारा महिला के शव की दोनों आंखें निकाल ली गई थी। मामले का पता चलने पर महिला के परिवार वालों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। बदायूं शहर में हुआ यह मामला राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने महिला के शव से दोनों आंखें निकालने के मामले की जांच के आदेश दिए थे। परिजनों द्वारा की गई शिकायत जब उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंची तो डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने आज शुक्रवार को बड़ा एक्शन लेते हुए बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।



epmty
epmty
Top