सावधान- नहीं की मां बाप की सेवा- तो मिली संपत्ति होगी वापस

सावधान- नहीं की मां बाप की सेवा- तो मिली संपत्ति होगी वापस

लखनऊ। आमतौर पर वृद्धावस्था के दौरान परेशानी और बच्चों की दुत्कारी झेलकर अपनी किस्मत पर रोने वाले मां बाप के लिए खुशी के दिन आने जा रहे हैं। यदि बच्चों ने अपने वृद्ध मां बाप की सेवा नहीं की या उन्हें तंग व परेशान किया तो उन्हें मिली संपत्ति वापस ली जा सकती है।

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्दी एक ऐसा कानून लाने जा रही है, जिसके जरिए अगर कोई बच्चा अपने मां-बाप की सेवा नहीं करता है तो उन्हें दी गई संपत्ति को वापस लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमिशन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रस्ताव सौंपा है। कमीशन ने अपने प्रस्ताव में माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण कानून 2007 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव सीएम को दिया है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर कोई बुजुर्ग अपने बच्चों के दुव्र्यवहार को लेकर शिकायत करता है तो मां-बाप की ओर से अपने बच्चे या वारिस को दी गई संपत्ति की रजिस्ट्री या दान को निरस्त कर दिया जाएगा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगर कोई बच्चा या रिश्तेदार अपने बुजुर्गों के घर में रहते हैं और वह उन बुजुर्गो की देखभाल नहीं करता है या फिर उनसे अनुचित व्यवहार करता है तो उस बच्चे या रिश्तेदार को घर से निकाला जा सकता है।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमीशन ने कानून का अध्ययन करने के बाद सीएम को सौंपी गई अपनी पूर्व की रिपोर्टों में यह बताया था कि आमतौर पर देखा गया है कि मीठी बातें बनाकर या दबाव आदि के जरिये संपत्ति अपने नाम कराने के बाद उनके ही बच्चे बूढ़े माता-पिता को उनकी संपत्ति से निकाल देते हैं या उनका ख्याल रखने की जगह घर में माता-पिता के साथ परायो जैसा व्यवहार करते हैं। कमीशन ने यह भी बताया कि अधिकतर मामलों में बच्चे मां बाप की प्रॉपर्टी के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं और बुजुर्गों को गुजर-बसर के लिए संपत्ति का महज एक छोटा सा हिस्सा दे दिया जाता है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने वालों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top