युवाओं की बल्ले-बल्ले-पुलिस ने निकाली SI के 465 पदों पर भर्ती

युवाओं की बल्ले-बल्ले-पुलिस ने निकाली SI के 465 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। कोरोना कॉल में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस 465 पदों पर इंस्पेक्टरों की भर्ती लेकर आई है। आगामी 19 जून से आरंभ हो रही आवेदन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी 2 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

बुधवार को हरियाणा पुलिस सरकारी नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आई है। हरियाणा पुलिस ने राज्य में 465 पदों पर सब इंस्पेक्टर के पद की भर्तियां निकाली है। हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पदों पर 19 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अभ्यर्थी 2 जुलाई तक इस पद के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों की भर्ती पुरुष सब इंस्पेक्टर के 400 और महिला सब इंस्पेक्टर के 65 पदों पर की जाएगी।

गौरतलब है कि देशभर में पिछले दिनों तेजी के साथ आई कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के तहत देशभर में सरकारी नौकरियों की भर्तियां पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सरकार की यह कोशिश थी कि किसी तरह से कोरोना संक्रमण की तेज होती दूसरी लहर की रफ्तार थम जाए। अब देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिसके चलते राज्य सरकारों की ओर से लगाई गई कोरोना कफ्र्यू और लाॅकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देते हुए अब इनके खत्म करने की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू कर रखी है। जिसके चलते राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों की भर्ती आरंभ कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top