बुरे फंसे बयानवीर आजम-महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मुकदमा दर्ज

बुरे फंसे बयानवीर आजम-महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मुकदमा दर्ज

रामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में पावरफुल मंत्री रहे आजम खान की जुबान बार-बार फिसल रही है। रोके से भी नहीं रुक रही इसी जुबान ने बयानवीर आजम खान को एक बार फिर से मुकदमें के झमेले में फंसवा दिया है। मां की कौख से बच्चे के पैदा होने से पहले आजम खान की अनुमति लेने के बयान को लेकर महिला की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पावरफुल मंत्री रहे आजम खान के बुरे दिन उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। उन्ही के द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयान की वजह से रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के चुनाव प्रचार के दौरान जब आजम खान के बोल बिेगड गये तो आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा बोलने के आरोप में अब पूर्व मंत्री के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल 19 नवंबर को रामपुर के शूतरखाना में हुई एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बयानवीर आजम खान ने कहा था कि वह 4 बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं। अगर मैंने कोई ऐसा काम किया होता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह जरूर पूछता कि आजम खान से पूछ लो कि मुझे बाहर निकलना भी है या नहीं? उनके इसी भाषण का विरोध महिलाओं द्वारा लगातार किया जा रहा था। रामपुर के थाना गंज में आजम खान के खिलाफ बृहस्पतिवार की देर रात गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है । शिकायत दर्ज कराने वाली महिला शहनाज का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान का बयान पूरी तरह से बेअदबी से भरा हुआ है। उन्होंने सभी औरतों को बोला है। क्या कोई उनसे पूछ कर बच्चा पैदा करेगा। क्या वह जब मंत्री थे तब भी उनसे पूछ कर बच्चे पैदा होते थे। उनकी भाषा आपत्तिजनक और अमर्यादित है तथा यह महिलाओं का पूरी तरह से अपमान है। पूर्व मंत्री के बयानों से लगता है कि उनकी नजर में औरतों की कोई इज्जत नहीं है।

epmty
epmty
Top