अच्छी बात का बुरा रिजल्ट- छात्रा को धुली ड्रेस पहनाने पर शिक्षक सस्पेंड

अच्छी बात का बुरा रिजल्ट- छात्रा को धुली ड्रेस पहनाने पर शिक्षक सस्पेंड

नई दिल्ली। आमतौर पर कहा जाता है कि अच्छे काम का इंसान को समय आने पर अच्छा रिजल्ट मिलता है। लेकिन एक शिक्षक को अच्छाई के काम का बुरा अंजाम झेलने को मजबूर होना पड़ा है। शिक्षक को केवल इसलिए निलंबित कर दिया है कि उसने एक छात्रा की गंदी हुई ड्रेस को स्वयं धो दिया था। लेकिन इस दौरान 2 घंटे तक छात्रा को बिना ड्रेस रहने की वजह से शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के शहडोल जनपद के एक शिक्षक को अच्छाई का परिणाम बुरे रिजल्ट के तौर पर भुगतने को मजबूर होना पड़ा है। ट्राईबल विभाग के मुताबिक जयसिंह नगर ब्लाक के पौड़ी गांव के बड़ा टोला स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा शनिवार के दिन गंदी ड्रेस पहनकर स्कूल में चली गई थी। शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर छात्रा की ड्रेस उतरवाई और उसे हैंडपंप पर ले जाकर अपने आप धोया और सुखाने के बाद छात्रा को पहनने को दे दी और साफ-सुथरी ड्रेस में छात्रा को कक्षा में बैठाकर पढ़ाया।

किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा के परिजनों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर एसी ट्राईबल ने शिक्षक श्रवण को निलंबित कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

epmty
epmty
Top