ध्वजारोहण करते हुए गरजे बाबा रामदेव- पाकिस्तान को लेकर बोले...

ध्वजारोहण करते हुए गरजे बाबा रामदेव- पाकिस्तान को लेकर बोले...

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में तिरंगा शान के साथ फहराया गया। इस मौके पर इकट्ठा हुए पतंजलि से जुड़े अफसरों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे और वह नन्हा सा हुआ दिखाई देगा।


बृहस्पतिवार को 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ में आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि पीओके, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत जल्द ही अलग देश बने हुए दिखाई देंगे। भारत के टुकड़े करने के सपने देख रहा पाकिस्तान इस विभाजन के बाद एक अदना सा देश बन कर रह जाएगा।


पीओके का भी भारत में विलय होगा। उसके बाद बलूचिस्तान भी खुद सामने आकर भारत से कहेगा कि भारतम् शरणम गच्छामि। क्योंकि पंजाब, सिंध यह सब हिंद के ही साथी हैं। उनकी सांस्कृतिक एकरूपता है। बहुत जल्द पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे। पाक अधिकृत कश्मीर का भी भारत में विलय होगा।


epmty
epmty
Top