अन्ना हजारे की सिफारिश मंजूर- बैठाया लोकपाल- ऐसे काम करेगी सरकार

अन्ना हजारे की सिफारिश मंजूर- बैठाया लोकपाल- ऐसे काम करेगी सरकार

नई दिल्ली। एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत राज्य के भीतर लोकायुक्त लागू करने की बात कही गई है। डिप्टी सीएम ने बताया है की सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बातें राज्य सरकार की ओर से मंजूर कर ली गई है और राज्य में लोकायुक्त तैनात किया जाएगा।

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की सिफारिश मंजूर कर ली है और सरकार ने बड़े फैसले के अंतर्गत लोकायुक्त लाने का फैसला किया है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि जिस समय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। उस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी, लेकिन बाद में महा विकास अघाडी सरकार ने कमेटी की सिफारिशों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया? जिसके चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने बताया कि अब भारतीय जनता पार्टी ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के साथ सत्ता में आने के बाद अन्ना हजारे के प्रस्तावों को आगे बढ़ाया है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल की ही तर्ज पर राज्य में लोकायुक्त नियुक्त करने का सुझाव दिया था। महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ चलाएंगे और महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे। इसलिए राज्य में लोकायुक्त कानून लागू करने का फैसला किया गया है।

epmty
epmty
Top