अलअक्सा इंटरनेशनल प्राइवेट आईटीआई ने 41 छात्रों को बांटे टेबलेट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में लद्दावाला रामपुरी स्थित अलअक्सा इंटरनेशनल प्राइवेट आईटीआई में 41 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर छात्रो के चेहरे खुशी से खिल उठे। टैबलेट मिलने पर सभी ने सरकार का किया धन्यवाद किया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे टेबलेट वितरण कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह वक्त की जरूरत है, सरकार छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है।






इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शरद शर्मा और जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विशाल कुमार मौजूद है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शरद शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही साथ टैबलेट का इस्तेमाल सही रूप से करने का छात्रो से आह्वान किया।इसके बाद जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विशाल कुमार ने छात्रों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ-साथ युवा कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इस मौके पर संस्थान की चेयरमैन कौसर जहाँ व प्रधानाचार्य हकीकत अली ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। आईटीआई में इस अवसर पर व्यवसायी,डॉक्टर,इंजीनियर,अध्यापक,




एडवोकेट,पत्रकार और अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दिए हुए विद्वान लोग विशिष्ट अतिथियो के रूप से मौजूद रहे। साथ ही फैसल खान,इंजी कलीम,सरवर राणा,ताहिर अली,आबिद अली,राशिद अली,मो आदिल,दीपक पुण्डीर,डॉ अरशद सम्राट,डॉ० शमशाद अंसारी,शाहबाज,सनाउल्लाह अंसारी,अमीर आलम एडवोकेट,आदि लोग मौजूद रहे ।

Next Story
epmty
epmty
Top