आरती उतार बोले मंत्री- मोदी योगी की वजह से ही अयोध्या में बना मंदिर

आरती उतार बोले मंत्री- मोदी योगी की वजह से ही अयोध्या में बना मंदिर

शाहपुर। आदर्श रामलीला महोत्सव के अंतर्गत वृंदावन धाम से आई मंडली द्वारा किए गए धनुष यज्ञ की लीला के मंचन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भगवान श्री राम के स्वरूप की आरती उतारी और कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद मोदी एवं योगी के नेतृत्व में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हो सका है।

कस्बे में श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहे श्री आदर्श रामलीला महोत्सव के अंतर्गत पांचवें दिन रंग मंच पर वृंदावन धाम से आई मशहूर कला मंडली द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मनोहारी मंचन किया गया।

रावण, बाणासुर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद का अतुल्य मंचन देख आयोजन में उपस्थित नर नारी गदगद हो गए। मध्य रात्रि के बाद तक चली धनुष यज्ञ की लीला का मंचन देखने के लिए नगर एवं क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसके चलते व्यवस्था बनाने के लिए श्री रामलीला कमेटी एवं पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।


धनुष यज्ञ की लीला का प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में दृश्य एवं श्रवण किया।

आयोजन में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक श्याम पाल भाई जी, अध्यक्ष सुनील मित्तल, प्रबंधक बालेश सिंघल, उपाध्यक्ष अरुण मित्तल, अनिल बंसल, भंवर पाल कश्यप, स्टेज मंत्री मणिकांत मित्तल, जुलूस मंत्री मनोज अग्रवाल एवं प्रवेश गोयल के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों में शामिल प्रमोद कर्णवाल, बृजमोहन कोरी, मुकेश मित्तल, सचिन संगल, बबलू नामदेव, निशांत शर्मा, अक्षय गोयल, अंकित सिंघल, अजय बंसल, पवन सक्सेना, दिनेश पाल नंदा, नीरज कर्णवाल गोल्डी, अनिल गोयल, शिवम सिंघल, प्रमोद गर्ग, डॉक्टर अनुज अग्रवाल, विनीत मित्तल, नरेश कटारिया, चांदू, विनीत मित्तल, अनमोल सिंघल, हनु सिंघल एवं कुंज मित्तल का मुख्य सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top