LG की मुहर के बाद सरकार के दफ्तरों में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान

LG की मुहर के बाद सरकार के दफ्तरों में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा अपनी मोहर लगाई जाने के बाद दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 22 जनवरी को हाफ डे का ऐलान किया गया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल बीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के उस प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है जिसमें आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली सरकार के दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का प्रस्ताव किया था।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से मोहर लगाए जाने के बाद अब दिल्ली सरकार तीन दिवसीय भव्य रामलीला का मंचन भी कराएगी।

इस रामलीला का मंचन आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में 22 जनवरी की शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगा। दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी विभाग की ओर से रामलीला का यह आयोजन किया जाएगा।

इसमें श्रीराम भारतीय कला केंद्र के कलाकार रामलीला की प्रस्तुति देंगे।

epmty
epmty
Top