बेंगलुरु अग्निकांड की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- सिद्धारमैया

बेंगलुरु अग्निकांड की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- सिद्धारमैया

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि पटाखा गोदाम में आग लगने की घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी थी।

यह घटना शनिवार दोपहर बेंगलुरु शहरी जिले के अट्टीबेले में हुई जिसमें 12 लोगों की जलने से मौत हो जबकि रविवार को दो और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा,“आग लगने की घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हमें यह भी पता लगाना है कि पटाखों के गोदाम में सुरक्षा के क्या-क्या उपाय किए गए थे।”

पटाखा गोदाम के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों को कर्नाटक सरकार 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देगी।

आगजनी में मरने वाले अधिकांश लोग तमिलनाडु के थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी मृतकों के परिजनों को राहत के रूप में दो-दो लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है।

epmty
epmty
Top