भाजपा नेता से अभद्रता करने वाले तीन पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई

भाजपा नेता से अभद्रता करने वाले तीन पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के साथ अभद्रता और धक्कामुक्की करने के मामले में आज एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है और दो आरक्षकों को लाइनहाजिर किया गया है।

अतिरिक पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि उप निरीक्षक माधव सिंह भदौरिया को निलंबित और आरक्षक शमीम तथा रामलखन शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कल यहां छावनी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता गोविंद मालू भी पहुंचे थे। उन्हें मुख्य द्वार पर पुलिस कर्मचारियों ने रोक दिया था और एक पुलिस कर्मचारी उन्हें धक्का देते हुए दिखायी दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

प्रदेश भाजपा के नेता गोविंद मालू ने बताया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करा दिया था।


वार्ता

epmty
epmty
Top