कफ सिरप कंपनियों पर एक्शन, 6 के लाइसेंस रद्द- दर्जनों को नोटिस

कफ सिरप कंपनियों पर एक्शन, 6 के लाइसेंस रद्द- दर्जनों को नोटिस

महाराष्ट्र। सरकार ने कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी, जिसमे सरकार ने 84 सिरप बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच की थी। जांच के दौरान कई कंपनियों के लाइसेंस रद कर दिए गए है।

दरअसल महाराष्ट्र सरकार को पिछले साल घटी कुछ घटनाओं के कारण कंपनियों के खिलाफ ये जांच करनी पड़ी थी जिसमे उन्होंने 108 कम्पनियों में से 84 सिरप बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच की थी। इस जांच में नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों में से 6 कंपनी के लाइसेंस रद्द कर दिए गए है जबकि सरकार द्वारा 4 कंपनियों को उत्पादन रोकने के आदेश दे दिए गए है और 17 कम्पनियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के लिए ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ ने विधानसभा में बताया था कि ये कम्पनिया लाइसेंस के नियमों का पालन नहीं कर रही है इसलिए ये कार्यवाही की गई है।

epmty
epmty
Top