प्रक्रियाधीन आवास निर्माण में लाई जाए तेजी-कपिल देव

प्रक्रियाधीन आवास निर्माण में लाई जाए तेजी-कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मखियाली में प्रक्रियाधीन प्रधानमंत्री योजना के आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को पत्र लिखकर दिल्ली देहरादून राजमार्ग बाईपास स्थित ग्राम मखियाली में प्रक्रियाधीन प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का काम जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा है। गौरतलब है कि ग्राम मखियाली में एनएच-58 पर अवस्थित पीडब्ल्यूडी की निष्प्रयोजित भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाये जाने प्रस्तावित हैं जिनकी टेंडर, आदि की प्रक्रियाएँ पूर्ण हो चुकी है। योजना के अंतर्गत पात्र बेघर नागरिकों ने आवेदन 5,000 रुपये के ड्राफ्ट के साथ जमा कर रखे हैं।

इसी का संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखा और दूरभाष पर वार्ता कर वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्यवाही यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये।

कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि सबका अपना घर हो, इसी को पूरा करने के लिए योजनाओं में त्वरित गति लाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों द्वारा कार्य में तेजी लाये जाने की मांग की जा रही है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि जल्द ही योजनांतर्गत आवासों का निर्माण कर आबंटन करा दिया जायेगा।

epmty
epmty
Top