इंसुलिन लेकर पहुंचे AAP नेताओं की तिहाड़ जेल के बाहर जमकर नारेबाजी

इंसुलिन लेकर पहुंचे AAP नेताओं की तिहाड़ जेल के बाहर जमकर नारेबाजी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर आज जमकर हंगामा काटा है। इंसुलिन लेकर तिहाड़ जेल पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है।

रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अपने साथ इंसुलिन लेकर तिहाड़ जेल के बाहर पहुंचे हैं और वहां अपने हाथों में इंसुलिन के इंजेक्शन लेकर प्रदर्शन करते हुए कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दो। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जानबूझकर तिहाड़ जेल के भीतर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जरूरत के मुताबिक इंसुलिन नहीं दी जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी होने से महीनों पहले ही इंसुलिन लेना बंद कर दिया था।

इंसुलिन लेकर तिहाड़ पहुंची मंत्री आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पिछले बीस दिनों से तिहाड़ जेल में बंद है। उन्हें 30 साल से शुगर की बीमारी है और उनका शुगर लेवल इस समय 300 के ऊपर पहुंचा हुआ है। उन्होंने कहा है कि कोई भी चिकित्सक इस बात को बता सकता है कि इतना हाई लेवल होने पर मरीज को इंसुलिन की जरूरत है, लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के इशारों पर मुख्यमंत्री को इंसुलिन देना बंद कर दिया है।

epmty
epmty
Top