डिप्टी CM के निरीक्षण में मिला एक्सपायर दवाओं का जखीरा-सौंपी जांच

डिप्टी CM के निरीक्षण में मिला एक्सपायर दवाओं का जखीरा-सौंपी जांच

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की जा रही अस्पतालों की औचक जांच में स्वास्थ्य कर्मियों के नए-नए कारनामे उजागर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की पटरी से उतरी व्यवस्था को दोबारा के सुचारू करने में लगे डिप्टी सीएम को राजधानी के लोहिया संस्थान में बड़ी अव्यवस्थाएं मिली है। स्टोर के भीतर से करीब तकरीबन 200000 रूपये कीमत की दवाई एक्सपायर पाए जाने पर डिप्टी सीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक राजधानी के लोहिया संस्थान का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान लोहिया संस्थान में चौतरफा अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ मिला। अस्पताल के स्टोर की जब डिप्टी सीएम द्वारा जांच की गई तो उसके भीतर तकरीबन दो लाख रुपए की कीमत की दवाई ऐसी मिली जो मरीजों को समय रहते नहीं दिए जाने से एक्सपायर हो चुकी थी।

डिप्टी सीएम ने लाखों रुपए की कीमत की दवाओं के एक्सपायर हो जाने पर गहरी नाराजगी जताई और चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के जांच के आदेश दिए। डिप्टी सीएम द्वारा पूरे मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जीएस प्रियदर्शी को सौंपी गई है। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी पहुंचकर भी लाइन में लगे मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जब वह दवा स्टोर में पहुंचे तो वहां पर पैकेट बंद दवाइयां रखी हुई थी।

जांच किए जाने पर पता चला कि यह दवाई स्टोर में पड़ी-पड़ी एक्सपायर हो गई है। डिप्टी सीएम ने निदेशक समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि इस तरह की गलती दोबारा से होती मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top