40714 श्रमिको को उनके ही गांवो मे 100 दिनो का रोजगार

40714 श्रमिको को उनके ही गांवो मे 100 दिनो का रोजगार

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती मण्डल के बस्ती के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 40 हजार 7 सौ 14 श्रमिको को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रो ने सोमवार को यहां कहा कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत बस्ती मण्डल के बस्ती जिले मे 16 हजार 18 श्रमिको को ,संतकबीरनगर जिले मे 7 हजार 2 सौ 16 श्रमिको तथा सिद्वार्थनगर जिले मे 17 हजार 4 सौ 80 श्रमिको को उनके ही गांवो मे 100-100 दिनो का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

मजदूरों के खातो मे ईएफएमएस के माध्यम से 201 रूपया प्रति दिन के हिसाब से 81 करोड़ 83 लाख 51 हजार 4 सौ रूपया का भुगतान सीधे किया गया है।

उन्होने कहा कि श्रमिको को उनके गांवो मे ही आगे भी रोजगार उपलब्ध कराने लिए जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियो सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान समय मे श्रमिको को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है । 100 दिन का रोजगार पाने वाले सभी 40 हजार 7 सौ 14 श्रमिको का श्रम विभाग में पंजीयन कराया जायेगा तथा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

epmty
epmty
Top