बगैर मान्यता के चल रहे 282 स्कूलों पर लगेगा ताला- किया संचालन तो...

बगैर मान्यता के चल रहे 282 स्कूलों पर लगेगा ताला- किया संचालन तो...

नई दिल्ली। सरकार से मान्यता लिए बगैर संचालित किये जा रहे 282 स्कूलों पर गवर्नमेंट की ओर से ताला लगाया जाएगा। यदि इन स्कूलों का दोबारा से संचालन किया गया तो इसे अपराध मानकर संचालको के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बृहस्पतिवार को हरियाणा में बिना मान्यता के संचालित किये जा रहे 282 स्कूलों पर सरकार की ओर से ताला लगाने का ऐलान किया गया है। इन स्कूलों में आगे से बच्चों का दाखिला नहीं किया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए अखबारों में इन सभी 282 स्कूलों की लिस्ट प्रकाशित कराई जाएगी। यदि इन स्कूलों का संचालन दोबारा से किया गया तो इसे अपराध मानकर संचार को के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

स्कूलों को बंद करने और उसमें बच्चों का दाखिला नहीं होने को लेकर आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से सभी जनपदों के डीईओ को परिपत्र जारी कर दिया गया है। यह जानकारी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर लंबित चली आ रही याचिका पर हरियाणा सरकार की ओर से हाई कोर्ट को दी गई है।

epmty
epmty
Top