शाहनवाज समेत 17 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ

शाहनवाज समेत 17 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ

पटना। बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और सैयद शाहनवाज हुसैन समेत 17 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैयद शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।

इन दोनों नेताओं के बाद मदन सहनी (जदयू), प्रमोद कुमार (भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), लेसी सिंह (जदयू), सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह बबलू (दोनों भाजपा), सुभाष सिंह (जदयू), नितिन नवीन (भाजपा), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय), सुनील कुमार (जदयू), नारायण प्रसाद (भाजपा), जयंत राज (जदयू), आलोक रंजन (भाजपा), मो. जमा खान (जदयू), जनक राम (भाजपा) ने मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। संजय झा और आलोक रंजन ने मैथिली में शपथ ली ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के अलावा नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्य उपस्थित थे।

गौरतलब है कि नीतीश मंत्रिमंडल का गठन 16 नवम्बर 2020 को हुआ था। तब मुख्यमंत्री समेत 15 लोगों ने शपथ ली थी, जिनमें से एक मेवालाल चौधरी ने बाद में इस्तीफा दे दिया था। मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्री बनाए गए हैं।

बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। कुल संख्या का 15 प्रतिशत हिस्सेदारी मंत्रिमंडल में हो सकती है। इसके मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हो सकते हैं। आज के विस्तार के बाद नीतीश सरकार में मंत्रियों कि संख्या बढ़कर 32 हो गई है ।

वार्ता

epmty
epmty
Top