17 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के नेताओं ने गढी गांव में महापंचायत का आयोजन किया और सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि नये कृषि कानून को वापस नहीं लेने की दशा में वे 17 फरवरी को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के लिये कूच करेंगे।
महापंचायत का नेतृत्व भाकियू ( भानु) गुट के अब तक राष्ट्रीय सचिव रहे कुलदीप पांडेय ने किया। हजारों की तादाद में किसान नेताओ ने भाकियू (भानू ) गुट से सामूहिक इस्तीफा देकर भारतीय किसान अधिकार संघर्ष समिति का एक नया गठन किया।
उन्होने बताया कि इस समिति के तहत कृषि कानून बिल वापसी को लेकर जंग लडी जायेगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर सरकार ने दस फरवरी तक बिल को वापस नहीं लिया तो 17 फरवरी को कासगंज, एटा, हाथरस अलीगढ के किसान नेता अवध होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे और कृषि कानून बिल को वापस कराकर दम लेगें।
इस अवसर पर कुलदीप पांडेय ने घोषणा की कि आगामी समय मे किसान बीजेपी के निर्वाचित जन प्रतिनिधयों, और आगामी पंचायत चुनाव और ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों का गांव गांव में विरोध करेंगे। किसान सरकार के मंसूबो को कामयाब नही होने देगा।किसान जीतेगा और काले कानून वापस होंगे। कुलदीप पांडेय ने घोषणा की कि कल किसान नेशनल हाइवे को जाम करेंगे।
वार्ता