चुनावी बाॅन्ड से उगाही-वित्तमंत्री समेत कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज..

चुनावी बाॅन्ड से उगाही-वित्तमंत्री समेत कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज..
  • whatsapp
  • Telegram

बेंगलुरु। चुनावी बाॅन्ड के माध्यम से उगाही किए जाने के आरोप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ अदालत की ओर से एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

जनाधिकार संघर्ष परिषद की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लगाए गए चुनावी बांड के माध्यम से उगाही करने के आरोपों की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अदालत की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री के अलावा कई अन्य दूसरे नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

जन अधिकार संघर्ष परिषद के सह-अध्यक्ष आदर्श अय्यर की ओर से जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिए जाने की डिमांड उठाई।जन अधिकार संघर्ष परिषद के सह अध्यक्ष की ओर से शिकायत की गई थी कि डरा धमकाकर जबरिया चुनावी बाॅन्ड के माध्यम से वसूली की गई है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत की ओर से बेंगलुरु के तिलक नगर पुलिस स्टेशन को चुनावी बाॅन्ड के माध्यम से जबरन वसूली के मामले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।अदालत की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत शिकायत की एक प्रति और रिकॉर्ड थाने को भेजने का निर्देश दिया गया है।फिलहाल एफआईआर लंबित होने की वजह से अदालत द्वारा 10 अक्टूबर तक के लिए मामले की सुनवाई टाल दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top