ज़ख्मों पर मरहम -हिरासत में मरे मोहित के परिवार से मिले CM योगी

ज़ख्मों पर मरहम -हिरासत में मरे मोहित के परिवार से मिले CM योगी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस हिरासत में मरे कारोबारी मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और बच्चों को फ्री शिक्षा के साथ सरकारी आवास देने की बात कही है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित आवास पर शुक्रवार को पुलिस हिरासत में मरे कारोबारी मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ बातचीत करते हुए उन्हें धीरज बंधाया और परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, मोहित पांडे के बच्चों को मुफ्त शिक्षा और सरकारी आवास देने की बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा मोहित पांडे के पीड़ित परिवार को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया है।

मोहित पांडे के परिजन विधायक योगेश शुक्ला एवं सभासद शैलेंद्र वर्मा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के देवा रोड जैनाबाद निवासी 32 वर्षीय कारोबारी मोहित पांडे का पैसों के लेनदेन को लेकर अपने पूर्व कर्मचारी आदेश सिंह के साथ विवाद हो गया था। आदेश की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को मोहित और उसके बड़े भाई शोभाराम को पकड़कर थाने की लॉकअप में बंद कर दिया था।

आरोप है कि रात के समय मोहित पांडे की जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और शनिवार की सवेरे अस्पताल ले जाए जाने पर मोहित पांडे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर राजधानी में बवाल मच गया था, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मोहित पांडे के परिजनों ने गोमती नगर में मंत्री आवास के सामने मृतक का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने कई लोगों की इस दौरान भी जमकर पिटाई कर दी थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top