सरकार ने किए अफसरों के ट्रांसफर- श्रंगार बने मुख्य कार्यपालन अधिकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने अफसरों के ट्रांसफर करते हुए अलग-अलग पदों पर तैनात किया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने तबादलों की लिस्ट जारी करते हुए श्रंगार श्रीवास्तव अपर कलेक्टर धार को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार के पद पर तैनात किया है। इसके अलावा संदीप केरकेट्टा अपर कलेक्टर जिला भोपाल को अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल, निधि सिंह राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी जबलपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, चंद्रप्रताप गोहल अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी जबलपुर के पद पर तैनात किया है।
इसके साथ में पार्थ जैसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा तथा हरेंद्र नारायण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा को अपर कलेक्टर जिला भोपाल के पद पर तैनात किया है।
रिपोर्ट - चन्दन श्रीनिवास मध्य प्रदेश