शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने के लिये दिये सुझाव

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने के लिये दिये सुझाव

चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर कोई फ़ैसला मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ही लेंगे ।

उन्होंने आज यहां एक बयान में कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने के बारे में गृह विभाग से प्राप्त पत्र के जवाब में अपने सुझाव दिए हैं। स्कूलों को खोलने का आखिरी फ़ैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी सभी एहतियात की समीक्षा के बाद लिया जायेगा।

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पंजाब के गृह मामले और न्याय विभाग की ओर से 15 अक्तूबर से स्कूलों में कुछ गतिविधियों को फिर से शुरू करने को लेकर मांगीं टिप्पणियों के जवाब में स्कूल शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूल भारत सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार ही खोले जा सकते हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top