मोदी आधुनिक भारत के निर्माता: शिवराज

मोदी आधुनिक भारत के निर्माता: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता है और उनमें कठिन से कठिन निर्णय लेने की क्षमता है।

शिवराज सिंह चौहान आज यहां प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लगाई चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी एक समर्पित कार्यकर्ता, कुशल संगठक के साथ ही उनमें कठिन से कठिन निर्णय लेने की क्षमता है। श्रीराम-मंदिर निर्माण, सीएए, तीन तलाक, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण इसके कुछ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन के विविध पहलुओं को देखकर जीवन में हमें सेवा, समर्पण सीखने को मिलता है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। सरकार मध्यप्रदेश में गरीब सप्ताह मनायेगी, जिसके अंतर्गत 16 से 23 सितंबर तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के कार्यक्रम होंगे। अभियान की शुरूआत कल प्रदेश के 37 लाख और गरीब भाई-बहनों को एक रुपये किलो गेहूं, चावल, नमक के वितरण के कार्यक्रम (अन्न उत्सव) से होगी।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा अपने जीवन में देश को आगे रखकर काम किया है। देश के लिए उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लिए, वहीं गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके जन्मदिन पर सेवा कार्यो में जुटे है।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश के शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, भूपेन्द्र सिंह, विश्वास सारंग, मोहन यादव, अरविन्द भदौरिया, सुश्री उषा ठाकुर, ओमप्रकाश सखलेचा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top