मलिकपुरा में गौरव-सचिन को छठवीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि

मलिकपुरा में गौरव-सचिन को छठवीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुरा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कवाल तिहरे हत्या कांड में मारे गए गौरव व सचिन की छठवीं बरसी मनाई गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया और गौरव व सचिन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सचिन-गौरव के परिजनों नें सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सपा सरकार में तो कुछ मिल गया था, लेकिन वर्तमान सरकार व जनप्रतिनिधि कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है। इस दौरान कवाल व मलिकपुरा में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी।

इस अवसर पर सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान एवं विधायक विक्रम सैनी विधायक उमेश मलिक समेत कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह व परिवार के लोगों एंव रिश्तेदारों सहित अनेक समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों नें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

epmty
epmty
Top