माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक के बाद हुई मौत

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक के बाद हुई मौत

लखनऊ । बाहुबली विधायक रहे और माफिया मुख्तार अंसारी को आज बांदा जेल में हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के कई बार विधायक रहे और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी काफी दिनों से जेल में बंद थे। मुख्तार अंसारी को कई मामलों में सजा भी हो चुकी है । मुख्तार अंसारी इन दोनों बांदा जेल में बंद थे। कई दिन पहले भी उनके वकील ने बाराबंकी की एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत खराब है।

कई दिन पहले बांदा जेल प्रशासन ने उसको बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से काफी जांच होने के बाद उनको वापस बांदा जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि आज शाम मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में हार्ट अटैक आया। इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा जेल प्रशासन ने उनको मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में फिर से भर्ती कराया था, जहां उनकी आज मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने मऊ, गाजीपुर , आजमगढ़ जैसे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

epmty
epmty
Top