वाइफ स्वैपिंग रैकेट का भंडाफोड़-पत्नियों की अदला बदली के बाद होता था यह काम

नई दिल्ली। हवस में अंधे हुए लोग पता नहीं कैसे कैसे नए तरीके ढूंढकर लाते हुए उन्हें हकीकत में तब्दील कर रहे हैं। केरल के कोट्टायम में हुए वाइफ स्वैपिंग रैकेट के पर्दाफाश में पत्नियों की अदला बदली किए जाने का बड़ा खेल उजागर हुआ है। रैकेट के एक सदस्य की पत्नी की तरफ से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गुपचुप तरीके से चल रहा यह गोरखधंधा सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 7 लोग गिरफ्तार किए हैं।
केरल के कोट्टायम निवासी एक महिला ने करूकाचल पुलिस स्टेशन में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि उसके पति ने उसे दूसरे पुरुषों के साथ जबरियां यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया है। महिला ने बताया कि पत्नियों की अदला-बदली के खेल के चलते उक्त पुरुषों द्वारा उसके साथ अप्राकृतिक रूप से सैक्स किया गया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब आरोपी पति को गिरफ्तार किया तो एक बड़े नेटवर्क का सुराग मिला। पुलिस ने बताया है कि पिछले काफी समय से चल रहे वाइफ स्वैपिंग रैकेट से तकरीबन एक हजार कपल्स जुड़े हुए हैं। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार किए गए लोग कोटटायम, पटनमथिटटा और अलापूझा जिले के रहने वाले हैं। करूकाचल पुलिस ने बताया है कि वाइफ स्वैपिंग रैकेट फेसबुक और टेलीग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑपरेट किया जाता है। अधिकारियों ने बताया है कि रैकेट के सदस्यों में कई हाईप्रोफाइल सोसाइटी के लोग शामिल हैं। रैकेट में शामिल हुए कपल्स जब भी आपस में मिलते थे तो वह अपनी पत्नियों की अदला-बदली करते थे कई बार एक महिला को तीन-तीन पुरूषों द्वारा सैक्स के लिये इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस अभी इस रैकेट से जुडे अन्य लोगों का पता लगाने में लगी हुई है।