हम दो हमारे दो नहीं-अब हम दो हमारे बारह, विरोध हुआ शुरू

हम दो हमारे दो नहीं-अब हम दो हमारे बारह, विरोध हुआ शुरू

नई दिल्ली। बेकाबू होती जा रही जनसंख्या को लेकर करारा प्रहार करने के लिए बनाई गई फिल्म हम दो हमारे बारह के सब्जेक्ट और जारी किए गए पोस्टर को लेकर अब लोगों का विरोध शुरू हो गया है। पोस्टर में मुस्लिम परिवार के दिखाए जाने को लेकर एक समुदाय विशेष की ओर से जताई जा रही आपत्ति के बाद डायरेक्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि फिल्म किसी खास समुदाय को टारगेट कर नहीं बनाई गई है। देखने के बाद दर्शक अवश्य ही खुश होंगे।

दरअसल देश में लगातार हो रहे जनसंख्या विस्फोट को लेकर डायरेक्टर कमल चंद्रा की ओर से हम दो हमारे बारह नामक फिल्म बनाई गई है। जिसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। जनसंख्या विस्फोट को लेकर करारा प्रहार और लोगों को जागरूक करती इस फिल्म के सब्जेक्ट एवं पोस्टर को लेकर अब लोगों का विरोध भी शुरू हो रहा है। फिल्म के पोस्टर में एक मुस्लिम परिवार को दिखाएं जाने की वजह से एक समुदाय विशेष फिल्म एवं पोस्टर को लेकर अपनी आपत्ति जता रहा है।

फिल्म के मुख्य अभिनेता के तौर पर अन्नू कपूर को दिखाया गया है। पोस्टर में उनके इर्द-गिर्द लड़कियां, बच्चे, वकील और एक प्रेग्नेंट महिला भी दिखाई दे रही है। फिल्म को लेकर जर्नलिस्ट राना अय्यूब ने फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया है कि सेंसर बोर्ड ऐसी फिल्म की अनुमति कैसे दे सकता है? जिसमें जनसंख्या विस्फोट की वजह मुस्लिम दिखाई दे रहे हैं और समुदाय पर अटैक को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं।

फिल्म के पोस्टर के कैप्शन में दिया गया है कि जल्दी ही जनसंख्या के मामले में हम चीन को पीछे छोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर एवं सब्जेक्ट को लेकर जब कई लोगों द्वारा ट्वीट किए गए तो डायरेक्टर ने कहा कि हमने किसी की भावना को चोट नहीं पहुंचाई है।

हमारी फिल्म का पोस्टर जरा भी आपत्तिजनक नहीं है। इसे सही परिपेक्ष्य में देखने की जरूरत है। भरोसा रखिए हम फिल्म के माध्यम से किसी खास समुदाय को निशाना नहीं बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के बाद अवश्य पसंद आएगी।


epmty
epmty
Top