पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा-पूर्वी बर्दवान में कई घरों में लगाई आग

पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा-पूर्वी बर्दवान में कई घरों में लगाई आग

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीरभूम में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद अब पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के गलसी में भी हिंसा की वारदात हुई है। सोमवार की देर रात आपसी रंजिश के तहत की गई एक व्यक्ति की हत्या के बाद जैसे ही मृतक की डेड बॉडी इलाके में पहुंची, वैसे ही हिंसा भड़क उठी। इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा की इस वारदात के बाद गांव में आरएएफ जवानों को तैनात किया गया है।

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान के गलसी में उत्पल घोष एवं मनोज घोष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शुरुआती गाली गलौज और मारपीट के बीच मनोज घोष अपने घर से कुल्हाड़ी उठाकर ले आया और उसके ताबडतोंड प्रहार से उत्पल घोष की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की देर रात हुई हत्या की इस वारदात के बाद जैसे ही उत्पल घोष का शव पोस्टमार्टम के बाद आज गांव में पहुंचा तो वहां पर हिंसा भड़क गई। उत्पल की हत्या से गुस्साए रिश्तेदारों ने हत्यारोपी मनोज घोष एवं उसके पड़ोसियों के घरों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों का तांडव यहीं पर ही नहीं थमा बल्कि उन्होंने आसपास खड़ी कार और बाइक को आग के हवाले कर दिया।

हिंसा और आगजनी की इस वारदात की जानकारी पाते ही हरकत में आए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालातों को थामने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने अभी तक हिंसा भड़काने के मामले में 31 आरोपियों को हिरासत में लिया है। गांव में फिलहाल आरएएफ जवानों की तैनाती की गई है। एसपी ने कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

epmty
epmty
Top