दिनदहाड़े की गई गोलीबारी से दो मरे, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में दिनदहाड़े की गई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सरे बाजार गोलियां चलने की वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। फायरिंग किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में मौके से फायरिंग करते हुए भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सोमवार को राजधानी के नांगलोई इलाके में रोजाना की तरह लोगों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान मौहम्मद इकराम उर्फ आरिफ ने नांगलोई निवासी 42 वर्षीय जाकिर को गोली मार दी। मौहम्मद इकराम थाना पंजाबी बाग इलाके में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी है और इस समय पैरोल पर आया हुआ है। हत्या की इस घटना के बाद बुरी तरह से गुस्साये रईस ने मोबिन और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर मौहम्मद इकराम के जीजा सलीम कुरैशी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जाकिर और सलीम कुरैशी को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी रईस घटनास्थल से भाग निकला। भागते समय रईस ने थाना नांगलोई के हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से 3 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने हत्यारोपी रईस के कब्जे से एक पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।