पटरियों पर छुक छुक दौडेगी गाडिय़ां-राह होगी आसान

नई दिल्ली। कोरोना काल में बंद की गई रेलगाड़ियां संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने से पिछले कई दिनों से भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनें फिर से शुरू कर रहा है। अब रेलवे ने फिर लिस्ट जारी कर विभन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरु की हैं। इतना ही नहीं कई ट्रेनों के फेरों को विस्तारित भी किया गया है।
दरअसल उत्तरी रेलवे, मध्य रेलवे ने लिस्ट जारी कर कोरोना काल में रद्द की गई ट्रेनों का संचालन फिर शुरू किया है। मध्य रेलवे ने मुंबई और पुणे, मनमाड, जालना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को फिर शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे 25 तारीख से ये ट्रेनें फिर सर्विस देंगी।
ट्रेन नंबर 02123/02124 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पुणे के बीच 25 और 26 जून से सर्विस देगी।
ट्रेन संख्या 01007/01008 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -पुणे के बीच 26 जून से सर्विस देगी। इसी तरह 01008 पुणे-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 जून से तारीख देगी।
ट्रेन संख्या 02271 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जालने से 25 तारीख और ट्रेन संख्या 02272 जालना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 26 जून से चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 02109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मानमाद पंचवटी स्पेशल ट्रेन 26 जून से चलाई जाएगी। वहीं. 02110 मानमाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए 25 जून से चलाई जाएगी।
इसी तरह उत्तर रेलवे ने भी ट्रेन सं. 09205 पोरबंदर- हावड़ा द्वि-साप्ताहिक बुधवार व गुरूवार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का फेरा 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।
वहीं, मध्य रेलवे मुंबई और यूपी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे मुंबई से गोरखपुर के बीच ये ट्रेन चलाएगा।
ट्रेन नंबर 01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन 29,जून 6 जुलाई और 13 जुलाई को यात्रियों को सर्विस देगी।
इसी तरह 01356 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए वापस आएगी। ये ट्रेन एक जुलाई से सर्विस देगी। इसके अलावा ट्रेन 8 और 15 जुलाई को सर्विस देगी।
ट्रेन संख्या 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 23 जून से यात्रियों के लिए शुरु कर दी गई है। इसी तरह ये 30 जून और 7 जुलाई को भी सर्विस देगी।
गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए वापस आएगी। ये ट्रेन 25 जून, 2 जुलाई और 9 जुलाई 2021 को चलाए जाएगी।