ट्रेलर से भिड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली- मचा कोहराम, 4 श्रद्धालुओं की मौत

ट्रेलर से भिड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली- मचा कोहराम, 4 श्रद्धालुओं की मौत

नई दिल्ली। रामदेवरा में दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की तेज रफ्तार ट्रेलर के साथ टक्कर हो गई। ट्रेलर की टक्कर से उछलकर गिरे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक जताया है।

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर तकरीबन 25 श्रद्धालु रामदेवरा में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। सुमेरपुर हाईवे पर पिछले दिनों हुए हादसे के बाद यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने उस समय वन वे व्यवस्था कर रखी थी। इस दौरान 2 ट्रेलर के बीच करीब 25 श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रैक्टर ट्रॉली बीच में चल रही थी। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार अनेक श्रद्धालु आगे चल रहे ट्रेलर की तरफ उछलकर सड़क पर जा गिरे। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसा होते मौके पर श्रद्धालुओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

एएसपी बाली ब्रजेश सोनी तुरंत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उस समय तक हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी थी। इनमें तीन युवक और एक बच्चा शामिल है, जबकि घायल हुए 20 से भी ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top