SDM को जूते मारने की धमकी- MLA ने बताई साजिश- करूंगा CM से बात

SDM को जूते मारने की धमकी- MLA ने बताई साजिश- करूंगा CM से बात

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की रामानुगंज विधानभा से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने हो रही एक ऑडियो वायरल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे विरूद्ध साजिश रची जा रही है इस मामले को लेकर मैं जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगा। दूसरी और आरोप है कि विधायक ने एसडीएम को धमकी दी है, जिसको लेकर एसडीएम ने विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की जिलाधिकारी से मांग की है। बताया जा रहा है कि विधायक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं।

विधायक बृहस्पत सिंह ने हो रही ऑडियो वायरल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि मेरे विरूद्ध साजिश रची जा रही है। मैं काग्रेस का विधायक हूं। मैं एसडीएम को फटकार क्यों लगाऊंगा? विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत भी किया होगा तो मैं खुद इस मामले को लेकर जनपद के अधिकारी व सीएम से बात करूंगा। बताया जा रहा है कि दलको तालाब में मछली पालन के पट्टे को लेकर विवाद चल रहा है। जनपद बलरामपुर की एक समिति इससे रिलेटिड एक मामला कलेक्टर अदालत में हार गई थी। इसके पश्चात एसडीएम ने दूसरी समिति को अगले 10 वर्ष के लिये पट्टा जारी कर दिया था। आरोप है कि इस मामले को लेकर एसडीएम से इस तरह की बात की है। आरोप है कि विधायक ने एसडीएम को जूता मारने की धमकी भी दे डाली। इसी दौरान एसडीएम भी गाली देने की बात कहते रहे। विधायक बृहस्पत सिंह ने इस मामले को लेकर इंकार किया है। एसडीएम ने जिलाधिकारी से विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top